Panipat SP, Issues Whatsapp Photo, Cyber Fraud Advisory | Lokendra Singh | पानीपत SP ने जारी की एडवाइजरी: बोले- वॉट्सऐप पर भेजी गई फोटो पर क्लिक करते ही खाली हो सकता है बैंक अकाउंट – Matlouda News

पानीपत के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह जानकारी देते हुए।

पानीपत के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने साइबर ठगी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी अब नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब साइबर अपराधी वॉट्सऐप पर फोटो भेजकर लोगों को ठग रहे हैं। साइबर ठग कस्टमर को फोटो पर क्लिक करने को कहते हैं। क्लिक करते ही फोन हैक हो जाता है और बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी

उन्होंने पब्लिक को आगाह करते हुए कहा कि साइबर अपराधी इस तरह से गूगल-पे, पेटीएम, फोन-पे, नेट बैंकिंग का पासवर्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लेते हैं। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी तरह की ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की जा सकती है। इसके अलावा नजदीकी थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है।