Panipat/Punjab-elderly-man-injured-car-bike-accident-Dumiyana-village-update | पानीपत में कार ने मारी बाइक को टक्कर: बुजुर्ग गंभीर घायल, शादी में जा रहा था, PGI रोहतक रेफर, ड्राइवर फरार – Matlouda News

अस्पताल में दाखिल घायल बुजुर्ग।

पानीपत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गांव डुमियाना के पास की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार ड्राइवर मौके से फरार

जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिले के गांव बौपुर के पालाराम अपनी बाइक से गांव अहर में एक शादी समारोह में जा रहे थे। गांव डुमियाना के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में पालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को पहले पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया।

आरोपी की तलाश में पुलिस

हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें PGI रोहतक रेफर कर दिया। घायल के बेटे बलजिंदर सिंह को किसी ने फोन कर हादसे की सूचना दी। वह तुरंत पानीपत पहुंचे और फिर PGI रोहतक गए। वहां उनके पिता बेहोश थे और बयान देने की स्थिति में नहीं थे। बलजिंदर ने घटनास्थल पर जांच कर कार का नंबर पता किया। पुलिस चौकी उरलाना कलां ने बलजिंदर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।