Panipat Modit Trading Company Fire Update; Driver Brunt Alive| Haryana | पानीपत में फैक्ट्री की आग दूसरे दिन भी जारी: बचाव कार्य में ड्राइवर जिंदा जिलकर मरा; दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटी, सबकुछ जलकर राख – Panipat News

रविवार को भी फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते हुए दमकल कर्मी।

हरियाणा के पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर किनारे बने रिफाइनरी रोड पर गढ़ी सिकंदरपुर के पास स्थित मोदित ट्रेडिंग कंपनी एवं कॉटन वेस्ट नामक फैक्ट्री में रविवार को दूसरे दिन भी आग लगी हुई है। हालांकि अब आग का फैलाव नहीं है, लेकिन पूरी तरह से बुझी नहीं है। क

4 वर्षीय बेटे का पिता था आशीष

फैक्ट्री कर्मी सोनू ने बताया कि आशीष सो रहा था। तभी फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। चीख-चिल्लाहट सुनकर आशीष जागा और बिना कुछ सोचे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा। आशीष के साथ वह खुद, देवेंद्र और पप्पू भी गए। अंदर आग बहुत तेज थी। सोनू ने बताया कि उसके साथ देवेंद्र और पप्पू लौट आए।

आग से फैक्ट्री पूरी तरह कंडम हो गई।

आग से फैक्ट्री पूरी तरह कंडम हो गई।

आशीष वापस आ ही रहा था। इसी दौरान आशीष के सामने गांठें गिर गई। जिससे रास्ता बंद हो गया और वह अंदर ही फंस गया। काफी देर बाद उसका शव भीतर से निकाला गया था। आशीष की पत्नी का नाम कागज है और 4 साल का बेटा अर्नव है।

विदेशी कपड़ों से रूई और फिर कंबल बनाने की थी फैक्ट्री

फैक्ट्री मालिक दीपक गोयल ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में विदेशी कपड़े की रूई बनाने के बाद कंबल बनाए जाते हैं। हादसे के वक्त वह माता वैष्णो देवी गया हुआ था। सूचना मिलने पर वह बाय एयर वापस लौट रहा है। वहीं, आगजनी में फैक्ट्री का माल, बिल्डिंग, मशीनें व अन्य सबकुछ जलराख हो गया है।