Panipat Fertilizer Seed Dealers Strike; New Seed Pesticides Act Protest |Haryana | पानीपत में 7 दिनों की हड़ताल पर खाद-बीज डीलर्स: नए सीड-पेस्टिसाइड एक्ट का विरोध, यूपी के किसानों की भी बढ़ेगी दिक्कतें – Panipat News

हरियाणा के पानीपत जिले में नए सीड एवं पेस्टिसाइड एक्ट के विरोध में पेस्टिसाइड, खाद- बीज निर्माता और डीलर्स एक सप्ताह की हड़ताल पर चले गए हैं। अगर एक सप्ताह तक डीलर्स हड़ताल पर रहते हैं, तो इसका सीधा असर कपास के साथ-साथ ज्वार की बिजाई पर पड़ेगा।

इतना ही नहीं, पानीपत से उत्तर प्रदेश के शामली, कैराना व अन्य क्षेत्रों में पानीपत से सप्लाई किए जाने वाले माल पर भी रोक लग गई है। जिससे सीधे तौर पर हरियाणा के अलावा यूपी के किसानों को बीज नहीं मिलने पर दिक्कत होगी।