Panchkula SP himadri kaushik raid | पंचकूला एसपी ने किया थानों का औचक निरीक्षण: शिकायतकर्ताओं से भी बात की; पुलिस की कार्यप्रणाली को दुरुस्त रखने की कोशिश – Panchkula News

पुलिस थानों का निरीक्षण करते हुए एसपी हिमार्दि कौशिक

हरियाणा के पंचकूला की एसपी हिमाद्रि कौशिक ने पंचकूला जिले के थानों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सेक्टर-5 थाना, साइबर क्राइम थाना, रायपुर रानी थाना, पिंजौर थाना तथा कालका थाना का विस्तृत जायजा लिया गया। इस दौरान थानों के रिकॉर्ड के रखरखा

संबंधित थानों के एसीपी, थाना एसएचओ और चौकी इंचार्ज को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए, ताकि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की गिरावट या अनियमितता को तुरंत दूर किया जा सके। पुलिस उपायुक्त का चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस उपायुक्त ने स्वयं शिकायतकर्ताओं से कॉल करके यह सुनिश्चित किया कि उनके मामलों में की जा रही जांच क्या निष्पक्ष और पारदर्शी है और क्या उन्हें पुलिस की जांच प्रक्रिया से पूर्ण संतुष्टि मिल रही है। निरीक्षण के दौरान एसीपी अजीत, एसीपी दिनेश एवं एसीपी आशीष ने अपने-अपने अधीनस्थ थानों में मौजूद रहे।

एसपी हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर दुआरा जारी आदेशों के तहत पुलसिया कार्यप्रणाली को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये यह कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।