पुलिस कमिश्नर , राकेश कुमार आर्या
हरियाणा पुलिस के राज्य स्तरीय विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत पंचकूला पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्
।
सुबह के समय शुरू हुए इस ऑपरेशन में कुल 31 टीमों का गठन किया गया जिसमें 93 पुलिसकर्मी शामिल थे। इन टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों में एक साथ रेड डालते हुए कुल 7 एफआईआर दर्ज की और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

डीसीपी हिमादरी कौशिक
अभियान की मुख्य उपलब्धियां:
- नशा विरोधी कार्रवाई:एनडीपीएस एक्ट के तहत दो केस दर्ज कर 3 किलो पॉपी हस्क और 410 ग्राम गांजा बरामद किया गया। 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
- अवैध हथियार:एक देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी गिरफ्तार।
- जुआ अधिनियम के अंतर्गत:तीन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ₹4420 नकद जब्त किए गए।
- आबकारी अधिनियम:1 केस दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 23 देसी शराब की बोतलें बरामद हुईं।
- घोषित अपराधियों और वारंटी पर कार्रवाई:2 घोषित अपराधी (PO), 1 बेल जम्पर, 2 NBW निष्पादन, और 1 NACT निष्पादन की कार्रवाई की गई।
- अन्य आपराधिक मामलों में:चोरी के एक मामले में आरोपी को धारा 305 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि हर्ट केस में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। चोरी के मामलों में 4 टोंटियां और 1 गैस सिलेंडर भी जब्त किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था भी रही चाक-चौबंद
इस अभियान के साथ-साथ पुलिस ने माता मनसा देवी मेले, मुख्यमंत्री हरियाणा की यात्रा, और मौली (रायपुररानी) क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस तैनाती भी सुनिश्चित की।
डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण का उद्देश्य नशा, हथियार, अवैध गतिविधियों और वांछित अपराधियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करना है। यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
