![]()
चोरी के बाइक के साथ आरोपी पुलिस की गिरफत में
हरियाणा की पंचकूला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ ने एक बाइक चोर को गिरफ़्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की 8 बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान पंचकूला के गांव भैंसा टिब्बा के रहने वाले कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत
।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला सेक्टर 20 में रहने वाले व्यक्ति प्रदीप कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 19 फरवरी को उसकी बाइक चोरी हो गई है। इस शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ के हैड कॉन्स्टेबल कंवरपाल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मनसा देवी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पंचकूला के अलग-अलग थानों में बाइक चोरी के 9 मुकदमे दर्ज है और अन्य मुकदमे चंडीगढ व डेराबस्सी में भी है। । इससे पहले भी कुछ बाइक रिकवर हुई है। सभी बाइक डम्पिंग ग्राउंड के पीछे जंगल से रिकवर हुई है। आरोपी नशे का आदि है और वो नकली चाबी लगाकर बाइक चोरी कर लेता था।












