Panchkula Car Collided Divider 4 Injure News Update | पंचकूला में कार डिवाइडर से टकराई: 4 लोग घायल, गाड़ी के परखच्चे उड़े, लोग बोले- हाईवे पर कट से हो रहे हादसे – Panchkula News

दिल्ली-शिमला हाईवे पर हुआ हादसा।

पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित दिल्ली-शिमला हाईवे पर सोमवार रात 8 बजे एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोग टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायलों को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस को सूचना दी। साथ ही डायल 112 पर पुलिस को भी खबर की। सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर-21 और सेक्टर-20 के बीच बना नया हाईवे कट हादसों का कारण बन रहा है। इस इलाके में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से इस कट पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।