Panchkula Car Accident| Driver Shiva Arrested | दुकान में घुसी कार के ड्राइवर को भेजा जेल: पंचकूला में 2 लोगों की हुई थी मौत; मरने वालों में हिमाचल का युवक भी शामिल – Panchkula News

पुलिस की गिरफत में पंचकूला हादसे का आरोपी ड्राइवर।

पंचकूला में बेकाबू गाडी के दुकान में घुस जाने से हुए हादसे में गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर शिवा को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

.

यह हादसा पुराना पंचकूला में वीरवार को दोपहर करीब 3 बजे हुआ था। पुराना पंचकूला में बेकाबू SUV केमिस्ट शॉप में घुस गई थी। गाडी की चपेट में पांच लोग आ गए थे। इनमें से दो की मौत हो गई थी। जबकि 3 लोग घायल हुए थे। मरने वालों में पंचकूला के सेक्टर 21 के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग दौलत राम और हिमाचल के नालागढ़ के गांव कल्याणपुर के रहने वाले 18 वर्षीय युवक नवजोत शामिल था।

मार्केट में खाने पीने के लिए रुका था युवक

बुजुर्ग दौलत राम अपने बेटे की केमिस्ट की दुकान संजय मेडिकोज में बैठे थे और नवजोत संजय मेडिकोज के नजदीक रेस्टोरेंट में चाय पीने खाने के लिए बैठा था। नवजोत हिमाचल से अपने रिश्तेदारों के साथ हरियाणा के पिहोवा जाते समय पुराना पंचकूला मार्केट में कुछ खाने पीने के लिए रुका था। इस हादसे के बाद गाड़ी चला रहा युवक शिवा मौके से फरार हो गया था। पुलिस हादसे के बाद से ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।