Hindi English Punjabi

पलवल में खेतों में गई महिला से दुष्कर्म: पहले से मौजूद युवक ने बनाया बंधक; जान से मारने की धमकी दीl

3

15/April/2025 Fact Recorder

पलवल में एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला शाम के समय शौच के लिए खेतों में गई थी। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उसे बंधक बना लिया और उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। हथीन थाना पुलिस ने विवाहिता कीl

हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि वह शाम के समय अकेले अपने घर से खेतों में शौच आदि के लिए गई थी। खेत में पहले से ही नजाकत नामक युवक बैठा हुआ था। उसने उसे जबरन पकड़ लिया और बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

महिला ने बताया कि जैसे-तैसे वह युवक के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। परिजन उसको लेकर हथीन थाने पहुंचे और लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

एसएचओ का कहना है कि मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर सुरेखा यादव को सौंपी गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।