Palwal: Fire Destroys Former MLA’s Hut Office Near Congress Legislator’s Building | पलवल के हथीन में पूर्व MLA की झोपड़ी जली: इसमें लोगों की शिकायतें सुनते थे जलेब खान; पास में विधायक इसराइल का दफ्तर – Palwal News

पूर्व विधायक की झोपड़ी में लगी आग से उठ रहा धुआं और मौके पर लगी लोगों की भीड़।

पलवल जिले के हथीन में बुधवार को आग की बड़ी घटना सामने आई। कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराइल के कार्यालय के पास स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। यह झोपड़ी पूर्व विधायक जलेब खान की थी, जहां वे लोगों की शिकायतें सुना करते थे।

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गर्मी और लू के कारण आग तेजी से फैलती गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई।

हथीन में झौपड़ी में आग पर काबू पाने को पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।

हथीन में झौपड़ी में आग पर काबू पाने को पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।

पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन झोपड़ी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे पहले झोपड़ी से धुआं निकलता दिखा और फिर अचानक आग की लपटें उठने लगीं। पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण आग को शुरुआत में ही नहीं रोका जा सका।

हथीन में आग लगने के बाद मौके पर लगी भीड़।

हथीन में आग लगने के बाद मौके पर लगी भीड़।

फॉयर बिग्रेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंच कर आग को बुझाती तब तक झोपडी में रका पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझा रहे लोगों का कहना था कि पास ही बिजली का ट्रांसफॉर्मर था, जिसके कारण आग पर पानी फेंकते समय भी लोगों में भय था कि कहीं बिजली का करंट न लग जाए। लेकिन आग में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है।