Hindi English Punjabi

palwal-auto-pickup-collision-bamnikhera-hasanpur-road-three-injured-update | पलवल में पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर: तीन लोग घायल, ड्राइवर फरार, दीघौट पुलिस चौकी के पास हादसा – Palwal News

7

पलवल जिले में बामनीखेड़ा-हसनपुर रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दीघौट पुलिस चौकी के पास एक पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी ह

एक सवारी गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार पिंगोर गांव के रहने वाले ऑटो ड्राइवर बिजेंद्र पलवल बस स्टैंड से सवारियां लेकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। दीघौट पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही एक पिकअप ने उनके ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बिजेंद्र के साथ दो सवारी भी घायल हुए। घायलों में पिंगोर गांव की रहने वाली संजू और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। एक सवारी को गंभीर चोटें आई हैं।

फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस

टक्कर मारने के बाद पिकअप ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सदर थाना प्रभारी एएसआई आयुष यादव ने बताया कि ऑटो ड्राइवर की शिकायत पर पिकअप के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।