Palwal: 18-Year-Old Girl Missing from Mundkati Area, Rajasthan Youth Suspected | पलवल में 18 साल की युवती लापता: पिता बोला- बेटी को राजस्थान का युवक बहला- फुसलाकर ले गया; नहीं लगा सुराग – Palwal News

पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने राजस्थान के एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है। वह पलवल के बंचारी गांव के पास स्थित एक कंपनी में काम करता है। वह अपने परिवार के साथ यहीं रहता है। उसकी बेटी 14 मार्च को शाम करीब 4 बजे बिना किसी को बताए घर से चली गई।

थाना प्रभारी रेणु शेखावत के अनुसार, पिता ने बताया कि जब बेटी शाम तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की। गांव और रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पिता का कहना है कि जिस दिन उनकी बेटी लापता हुई, उसी दिन राजस्थान का रहने वाला अभिषेक नाम का एक युवक उनसे मिलने आया था।

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम युवती और संदिग्ध युवक की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही युवती को ढूंढ़कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।