21 मई 2025 ,FACT RECORDER
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें एक स्कूल बस को निशाना बनाया गया। इस हमले में चार बच्चों की मौ*त हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए हैं।
यह हमला उस समय हुआ जब बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। हमलावर ने बस के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास का इलाका दहल गया।
पुलिस और सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंच गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।