08 मई, 2025 Fact Recorder
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, पंजाब में भी करने लगा नापाक हरकतें ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर आम नागरिकों को निशाना बनाने के साथ-साथ पंजाब में भी अपनी नापाक हरकतें तेज कर रहा है। अमृतसर के सीमावर्ती तीन गांवों — दूधाला, जेठुवाल और पंधेर — में बुधवार-वीरवार रात तीन मिसाइलों के गिरने की घटना से दहशत फैल गई। ये मिसाइलें ब्लास्ट से पहले ही निष्क्रिय हो चुकी थीं, लेकिन रात के समय जोरदार धमाकों की आवाज़ों ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना दिया।
रात भर धमाकों की गूंज, दो बार हुआ ब्लैकआउट बुधवार और वीरवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे अमृतसर में कई तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। प्रशासन ने इसे पहले सायरन बताया और लोगों से घबराने की अपील की, लेकिन अब मिसाइलों के मलबे की बरामदगी से ये आशंका जताई जा रही है कि ये धमाके पाकिस्तान से छोड़ी गई मिसाइलों के कारण हुए थे, जिन्हें भारत के एंटी-मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
मौके पर पहुंची सेना और सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय लोगों ने मिसाइल के अवशेष मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। सेना की टीम ने जांच शुरू कर दी है। मखनविंडी इलाके में एक मिसाइल को ज़िंदा बरामद किया गया जिसे बाद में तकनीकी टीम ने डिफ्यूज किया। इसके अलावा होशियारपुर जिले के खेतों में भी पाकिस्तानी वायुसेना की दो मिसाइलों का मलबा मिला है।
सीमा से लगे गांव कराए गए खाली हवाई हमले के बाद बीएसएफ ने पंजाब-पाकिस्तान सीमा से लगे गांवों को खाली कराने के आदेश दिए। लोग रातों-रात अपने बच्चों और महिलाओं को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े। कई परिवार सुबह होते ही अपना सामान लेकर रिश्तेदारों के घरों में चले गए। यह पूरी कार्रवाई भारत के हवाई हमले के बाद शुरू की गई थी।
