ओरी ने दिखाया सच: एपी ढिल्लों के साथ तारा को देखकर ऐसा था वीर पहाड़िया का रियल रिएक्शन,

31 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच अब इस विवाद में नया मोड़ आ गया है। एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़े वायरल वीडियो पर उठे सवालों के बीच कपल के करीबी दोस्त ओरी ने उसी पल का रियल टाइम फुटेज शेयर कर दिया है।

ओरी द्वारा साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब तारा सुतारिया एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तब वीर पहाड़िया दर्शकों के बीच मौजूद होकर माहौल को एंजॉय कर रहे थे। वह न सिर्फ मुस्कुराते नजर आए, बल्कि संगीत पर थिरकते भी दिखे। ओरी ने इस वीडियो को ‘रियल-टाइम फुटेज’ बताते हुए दावा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एडिट किया गया था, जिससे गलत धारणा बनाई गई।

इससे पहले तारा सुतारिया भी एडिटेड वीडियो को लेकर नाराजगी जता चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया था कि गलत कटिंग, भ्रामक एडिटिंग और पेड पीआर कैंपेन सच्चाई को नहीं बदल सकते। तारा ने कॉन्सर्ट की रात को ‘शानदार’ बताते हुए एपी ढिल्लों और मुंबई के फैंस का शुक्रिया अदा किया था।

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया स्टेज पर पहुंचीं और एपी ढिल्लों के साथ डांस करती दिखीं। इसी दौरान एक क्लिप में वीर पहाड़िया का रिएक्शन तनावपूर्ण बताया गया, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं। अब ओरी के साझा किए गए रियल टाइम फुटेज ने इन अफवाहों पर काफी हद तक विराम लगा दिया है।