Hindi English Punjabi

एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए क्रिकेट मैच आयोजित

मंडी, 6 जनवरी: Fact Recorder

एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय मण्डी द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन पड्डल स्टेडियम मण्डी में किया गया जिसमें 4 टीमों फाइनेंस इलेवन, लाॅयर इलेवन, डॉक्टर इलेवन और पुलिस इलेवन ने भाग लिया। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय मण्डी दीप्ति वैद्य जी ने मैच का शुभारंभ किया और सभी गणमान्य लोगो व खिलाडियों का स्वागत किया। खिलाडियों को स्वास्थ्य विभाग की काउंसलर श्याम लता ने एड्स के लक्षण, आईसीटीसी केन्द्रों व सहायता नम्बर 1097 इत्यादि के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर सेवानिवृत सीजीएम पुरेन्द्र वैद्य, सदस्य खेल परिषद अनील सेन, बार परिषद के अध्यक्ष दिनेश सकलानी  उपस्थित रहे ।