संसद में SIR पर विपक्षी हंगामा तेज: प्रियंका गांधी की नारेबाजी, BJP ने कहा—‘मुद्दों को हथियार न बनाएं’

संसद में विपक्ष का भारी विरोध प्रदर्शन; SIR के खिलाफ हल्ला-बोल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने की नारेबाजी, BJP का बड़ा बयान

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष का जोरदार विरोध जारी रहा। कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। नेताओं ने ‘Stop SIR’, ‘Stop Vote Chori’ और ‘Save Democracy’ जैसे पोस्टर थामे और ‘तानाशाही बंद करो’ के नारे लगाए। विपक्ष ने SIR की प्रक्रिया के दौरान BLOs की मौत का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने SIR में “बड़े पैमाने पर धांधली” का आरोप लगाया, जबकि शिवसेना (UBT) की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि BLO भारी दबाव में काम कर रहे हैं और कई की मौतें “चिंताजनक” हैं।

उधर, केंद्रीय मंत्री किरें Rijiju ने विपक्ष पर “मुद्दों को हथियार बनाकर संसद में व्यवधान” पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। गिरिराज सिंह ने SIR को “शुद्धिकरण की नियमित प्रक्रिया” बताते हुए इसे सकारात्मक रूप से लेने की अपील की।