07 मई, 2025 Fact Recorder
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। मंगलवार आधी रात 1:05 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया—यह उन वीरांगनाओं को समर्पित है, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खोया था।
इस सटीक कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने 24 मिसाइलें दागीं और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स को निशाना बनाया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं, जिनमें लश्कर कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल है। जैश प्रमुख मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार और 4 करीबी भी इस स्ट्राइक में मारे गए।
ऑपरेशन की बड़ी बातें:
टाइमिंग: एयरस्ट्राइक रात 1:05 से 1:30 बजे तक चली, जिसमें 9 टारगेट्स को ध्वस्त किया गया।
ठिकाने: मुजफ्फराबाद, कोटली, सियालकोट, मुरिदके और भावलपुर में स्थित आतंकी ठिकाने।
टारगेट्स: सुभानअल्लाह मस्जिद (जैश HQ), मरकज तैयबा, गुरपुर कैंप, सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर, हिजबुल का कैंप आदि।
तकनीकी सफलता: मिसाइलें टारगेट पर सटीक गिरीं, ऑपरेशन महज 25 मिनट में पूरा किया गया।
भारत सरकार का बयान
ऑपरेशन के लगभग 9.5 घंटे बाद सेना और विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की। कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि ये कार्रवाई पूर्व नियोजित और सटीक थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत एयरस्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो दिखाकर की गई।
पीएम मोदी ने खुद निगरानी की
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी की। यह कार्रवाई सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि रणनीतिक और भावनात्मक स्तर पर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पाकिस्तान का भ्रमित बयान
भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना ने एक जैसे बयान नहीं दिए:
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है।
पाक मीडिया ने झूठा दावा किया कि 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए गए।
ISPR के जनरल अहमद शरीफ ने कहा, भारत ने 6 इलाकों पर 24 मिसाइलें दागीं, जिसमें 8 नागरिक मारे गए और 35 घायल हुए।
भारत की ओर से यह ऑपरेशन स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद पर अब “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई गई है और हर हमले का जवाब सटीक और समय पर दिया जाएगा।













