कश्मीर में ऑपरेशन शिवशक्ति: आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 दिन पहले महादेव ऑपरेशन में 3 ढेर

कश्मीर में ऑपरेशन शिवशक्ति: आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 दिन पहले महादेव ऑपरेशन में 3 ढेर

30 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: जम्मू-कश्मीर में सेना का जबरदस्त अभियान: दो दिनों में पांच आतंकियों का सफाया          जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई तेज हो गई है। सावन महीने में ‘ऑपरेशन महादेव’ के बाद अब ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के तहत भी सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस तरह सिर्फ दो दिनों में घाटी में कुल पांच आतंकियों को खत्म किया गया है।

LoC पार कर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
सेना ने बुधवार को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के जवानों की सटीक कार्रवाई से दोनों आतंकियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए। मुठभेड़ में तीन हथियार भी बरामद किए गए।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स का बयान
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं पर आधारित था और ऑपरेशन अब भी जारी है।

पहले ऑपरेशन महादेव में मारे गए थे 3 आतंकी
28 जुलाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जिनका संबंध 22 अप्रैल के पहलगाम हमले से था। इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में इन आतंकियों की पहचान बताई और उनकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी कुख्याति का भी उल्लेख किया।

भारतीय सेना के इन कड़े कदमों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकवाद के खिलाफ दबदबा लगातार मजबूत होता जा रहा है।