31 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: रक्षाबंधन पर लगाएं ये खास मेहंदी डिज़ाइन्स, जो हाथों और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएं कई गुना रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहनें सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं और मेहंदी तो उनकी तैयारी का एक अहम हिस्सा होती है। अब जब राखी आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, तो यह सही समय है कि आप अपने लिए खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स पहले से ही चुन कर रख लें।
इस मौके पर आप कुछ बेहद खास और रचनात्मक डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं। जैसे कि एक हथेली पर भाई और दूसरी पर बहन की छवि बनवाना, जो देखने में बेहद खास लगता है। ध्यान रखें कि यह डिज़ाइन बहुत बारीकी से बनाई जाए, वरना इसका प्रभाव कम हो सकता है।
दूसरे विकल्प के रूप में आप अपने भाई के लिए कोई प्यारा संदेश भी मेहंदी में शामिल कर सकती हैं। एक हाथ में भाई-बहन की तस्वीर और दूसरे हाथ में संदेश लिखवाना आपकी मेहंदी को बेहद भावनात्मक और खूबसूरत बना देगा।
अगर आप सिंपल डिज़ाइन्स पसंद करती हैं, तो हथेली के बीचों-बीच राखी की आकृति बनवाएं और उसमें ‘मेरा प्यारा भाई’ जैसा संदेश जोड़ें। इसके चारों ओर छोटे फूल या बेलें बनाकर हाथों को भरा हुआ लुक दिया जा सकता है।
एक और सरल लेकिन खास डिज़ाइन यह हो सकती है कि मेहंदी में भाई की कलाई पर राखी बांधती बहन की छवि बनाई जाए और साथ में “हैप्पी रक्षाबंधन” लिखा जाए।
सिर्फ हाथ ही नहीं, पैरों की खूबसूरती भी मेहंदी से बढ़ाई जा सकती है। पैरों के अगले हिस्से में सिंपल और आकर्षक डिज़ाइन बनाएं और साथ ही नेल पॉलिश लगाना न भूलें, जो पूरे लुक को कंप्लीट करेगा।
अगर आप कुछ अलग चाहती हैं, तो मंडाला आर्ट मेहंदी पैरों के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसे आप खुद भी घर पर आसानी से बना सकती हैं। पैरों के बीचों-बीच मंडाला डिज़ाइन और उंगलियों की तरफ भराव वाली मेहंदी इसे खास बना देती है।
तो इस राखी, इन खास मेहंदी डिज़ाइनों के साथ खुद को सजाएं और इस त्योहार को और भी यादगार बनाएं।