20/March/2025 Factrecorder
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ठगी प्रतीकात्मक फोटो
हरियाणा के पंचकूला में पड़ने वाले पिंजौर में एक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर साइबर ठगों ने लगभग 35 लाख रुपये ठग लिये। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस मामले की जांच का रही है।
जानकारी के अनुसार पिंजौर के धर्मपुर के रहने वाले विवेकानंद वर्मा के साथ यह ठगी हुई है। विवेकानंद वर्मा हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्राइवेट कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है कि पिछले साल 27 सितंबर महीने में उसे एकअनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले शख्स ने किसी कंपनी का नाम लेकर कहा कि वो फलां कंपनी की तरफ से है।
उसने इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा मुनाफा कमाने बारे बताया। इसके बाद विवेकानंद को मोबाइल पर टेलीग्राम एप डाउनलोड करने को कहा गया। ऐप डाउनलोड करने पर विवेकानंद को जॉइन करने के नाम पर 200 रुपए गूगल पे किये गए और इसके बाद उसको टेलिग्राम ऐप में जोड़ दिया गया।
इसके बाद विवेकानंद को पहले 10 हज़ार रुपए निवेश करने को कहा गया। विवेकानंद ने 10 हजार रुपए निवेश के नाम पर अदा किये तो उसको बताया गया कि उसके 15 हजार रूपए हो गए हैं। फिर विवेकानंद ने पैसे निकालने चाहे लेकिन तब उसे कहा गया कि आपसे गलती हुई है और आपको 32 हजार रुपए अदा करने होंगे।
विवेकानंद ने यह रकम भी भेज दी लेकिन फिर भी उसके पैसे वापिस नहीं निकले। इसके बाद उन्होंने 48 हजार रुपए यह कह कर उससे ट्रांसफर करवा लिए कि तीन बार निवेश करने के बाद रकम निकाल सकते हैं जबकि अभी आपने दो बार की है। इस तरह 14 अक्टूबर तक वे अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाते रहे।
विवेकानंद की शिकायत के अनुसार वो अक्टूबर तक अलग अलग समय पर 35,11,745 रुपए अदा कर चुके हैं लेकिन अब जिन नबरों से उनसे संपर्क किया जा रहा था वो संपर्क में नहीं हैं।
ऐसे करते हैं ठगी
सबसे पहले आपको किसी अनजान नंबर से फोन कॉल या वॉट्सऐप मैसेज आएगा। आपको टेलीग्राम ज्वाइन करने के लिए कहा जाएगा और आपको ज्यादा रिटर्न का लालच देकर किसी कंपनी में पैसा निवेश करने के लिए कहा जाएगा।
टेलीग्राम ज्वाइन करते ही सबसे पहले आपके अकाउंट में दो या तीन सौ रुपये जमा करवा कर आपको लालच का चोगा डाल दिया जाएगा। इसके बाद शुरुआत में आपको 10 या 15 हज़ार जैसी छोटी रकम जमा करवाने के लिए कहा जाएगा और धीरे धीरे आपसे और कई बार रकम जमा करवा ली जाएगी।
यह तमाम रकम अलग अलग बैंक अकाउंट या गूगल पे नंबर पर जमा करवाई जाएगी। इस तरह जब तक आप समझ पाएंगे तब तक आपकी जेब से एक मोती रकम जा चुकी होगी और जिन नंबरों से आपको संपर्क किया जाता है वो तमाम बंद कर दिए जाएंगे।