तरनतारन, 25 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk; डिप्टी कमिश्नर तरनतारन श्री राहुल, IAS ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे भारत के नागरिक हैं और 18 वर्ष से कम आयु के हैं, वे इस पुरस्कार के लिए पात्रता की शर्तें पूरी करने पर https://awards.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह पुरस्कार हर वर्ष माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उन बच्चों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने असाधारण बहादुरी दिखाई हो या फिर खेल, समाज सेवा, विज्ञान व तकनीक, पर्यावरण, कला-संस्कृति या नवाचार जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धियां हासिल की हों। इसके साथ ही विशेष योग्यताओं वाले दिव्यांग बच्चों को भी इस पुरस्कार के लिए चुना जाता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि “भारतीय बाल कल्याण परिषद” द्वारा जो वीरता पुरस्कार दिए जाते हैं, उन्हें भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की कोई मान्यता या सहायता प्राप्त नहीं है, इसलिए इस परिषद द्वारा जारी किसी भी पुरस्कार के लिए आवेदन न करें। केवल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए https://awards.gov.in वेबसाइट पर ही पंजीकरण करें।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सभी योग्य बच्चों के अभिभावकों व शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि वे बच्चों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री राजेश कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी,
कार्यालय: ज़िला बाल सुरक्षा इकाई, कमरा नंबर 311, तीसरी मंज़िल, ज़िला प्रशासनिक परिसर, तरनतारन
मोबाइल: 73074-33144