ओणम स्पेशल: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आज़माएं ये मेहंदी डिज़ाइन

ओणम स्पेशल: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आज़माएं ये मेहंदी डिज़ाइन

28 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Lifestyle Desk: ओणम के अवसर पर महिलाएं हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की मेहंदी डिज़ाइन ट्राई करती हैं। इस बार थ्री-डी मेहंदी डिज़ाइन खास ट्रेंड में है, जिसमें कमल के फूल, पत्तियां और जाली का पैटर्न बेहद आकर्षक लग रहा है। भरे हाथों पर बना यह डिज़ाइन एक अलग ही खूबसूरती बिखेरता है। वहीं गोल टिक्की मेहंदी में सर्कल के अंदर कमल का डिज़ाइन और उंगलियों पर फूल-पत्तियों की सजावट इसे और खास बनाती है। ओणम पर यूनिक लुक चाहने वालों के लिए मोर वाले मेहंदी डिज़ाइन भी शानदार विकल्प हैं, जो दोनों हाथों में अलग-अलग पैटर्न के साथ बेहद सुंदर दिखते हैं। अगर आप सिंपल लेकिन एलीगेंट डिज़ाइन चाहती हैं, तो जाली, कमल और पत्तियों वाले पैटर्न को आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है। इन डिज़ाइनों से आप इस ओणम पर अपने हाथों को और खूबसूरत बना सकती हैं।