नए साल पर गुरुद्वारा डेग साहिब घड़ूंआ में कीर्तन दरबार, पूर्व सीएम चन्नी ने की शिरकत

घड़ूंआ,01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

पंजाब डेस्क: नए साल के पावन अवसर पर गांव घड़ूंआ स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा डेग साहिब में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस धार्मिक समागम में बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी भरी और गुरु साहिब की वाणी सुनकर आत्मिक शांति प्राप्त की।

कीर्तन दरबार के दौरान प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे संगत निहाल हुई। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर सरबत के भले की अरदास की और नए साल के मौके पर संगत को शुभकामनाएं दीं।

पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि गुरबाणी हमें आपसी प्रेम, भाईचारे और सेवा का संदेश देती है, जिसे हमें अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वारा किए गए प्रबंधों की भी सराहना की।

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत गुरु का लंगर भी वितरित किया गया, जिसमें संगत ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। नए साल की शुरुआत गुरु घर में करने को लेकर संगत में विशेष उत्साह और आत्मिक आनंद देखने को मिला।