जैकलीन फर्नांडीज के 40वें जन्मदिन पर जानें उनकी फिल्मों और करोड़ों की नेटवर्थ का सफर

जैकलीन फर्नांडीज के 40वें जन्मदिन पर जानें उनकी फिल्मों और करोड़ों की नेटवर्थ का सफर

11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। 11 अगस्त 1985 को बहरीन में जन्मीं जैकलीन ने 2009 में फिल्म अलादीन से बॉलीवुड डेब्यू किया और किक, रेस 2, हाउसफुल सीरीज व जुड़वां 2 जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। हाल ही में वह हाउसफुल 5 में नजर आईं और जल्द ही वेलकम टू द जंगल व हॉलीवुड फिल्म किल एम ऑल 2 में दिखेंगी।

फिटनेस और योग की शौकीन जैकलीन का नाम कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा रहा है, जिन्होंने उन्हें महंगे तोहफे दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 100-130 करोड़ रुपये है, जिसमें फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से होने वाली कमाई शामिल है। हाल ही में उन्होंने अपनी मां किम फर्नांडीज के निधन का दुख साझा किया था, जो उनके लिए एक बड़ा व्यक्तिगत झटका रहा।