आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर बोले सीएम योगी- हर मूर्ति के चारों ओर बनेगी सुरक्षा बाउंड्री वॉल

आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर बोले सीएम योगी- हर मूर्ति के चारों ओर बनेगी सुरक्षा बाउंड्री वॉल

06 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: लखनऊ: डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर महासभा कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश की सभी मूर्तियों के चारों ओर सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। जहां छत नहीं है, वहां छत भी बनाई जाएगी।

सीएम योगी ने बताया कि सरकार सामाजिक न्याय की दिशा में लगातार काम कर रही है। चतुर्थ श्रेणी संविदा सफाई कर्मियों के मानदेय को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है और जल्द ही सभी कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि वंचित समाज को मिल रहे अधिकार और सुविधाएं बाबा साहब की प्रेरणा का ही परिणाम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचतीर्थ, नई छात्रवृत्ति योजनाएं और समानता पर आधारित कई कदम आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं।

कार्यक्रम में डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सुझाव दिया कि सरकारी पाठ्यक्रमों में संविधान की उद्देशिका, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य और संघीय ढांचे जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जाना चाहिए।

राजनीतिक हलचल भी दिखी।
बसपा प्रमुख मायावती ने सुरक्षा कारणों से नोएडा में प्रस्तावित रैली रद्द कर दी और अपने आवास पर ही श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया। वहीं सपा ने लखनऊ में कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बाबा साहब की विरासत के प्रति संवेदनशील नहीं है।