कुरुक्षेत्र में आज ओलंपिक कराटे टीमों का चयन

कुरुक्षेत्र में आज ओलंपिक कराटे टीमों का चयन

03 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी ओलंपिक खेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हरियाणा खेल कराटे संघ के उपाध्यक्ष डॉ. नरेश मग्गू ने बताया कि ओलंपिक के तहत विभिन्न जिलों में कराटे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए टीमों का चयन शुक्रवार से शुरू होगा। हरियाणा के शीर्ष आठ जिलों से लगभग 312 कराटे खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे।

डॉ. मग्गू ने बताया कि इन आठ जिलों के खिलाड़ियों के चयन के लिए कराटे संघ के अध्यक्ष और खरखोदा विधायक पवन कुमार की अध्यक्षता में 3 अक्टूबर को गीता शास्वत सेवा सदन, कुरुक्षेत्र में ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में करीब 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें से चयनित खिलाड़ी अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हरियाणा ओलंपिक संघ के प्रतिनिधिमंडल में नरबीर मलिक, मोहित कुमार, सूर्यदेव, आशीष राठी, ललित बेदी और कमलेश नेहरा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे। ट्रायल के लिए तकनीकी निदेशक सुशील शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है।