कार्यालय ए.डी.सी. (जे) फिरोजपुर द्वारा नगर परिषद/नगर पंचायतोँ में लेखाकार ग्रेड-2 (कॉन्ट्रैक्चुअल) के कोटे की सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

पंजाब सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) फिरोजपुर के कार्यालय की
RECORDER - 1

फिरोजपुर, 15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  पंजाब सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) फिरोजपुर के कार्यालय की ओर से नगर परिषद/नगर पंचायतोँ में लेखाकार ग्रेड-2 (कॉन्ट्रैक्चुअल) के कोटे की सीधी भर्ती की जाएगी।

इस संबंध में जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी केंद्र सरकार/पंजाब सरकार या एस.ए.एस. कैडर से सेवानिवृत्त होना चाहिए और उसके पास कम से कम 5 वर्ष का किसी भी शहरी स्थानीय निकाय में बतौर लेखाकार अनुभव होना आवश्यक है।

अभ्यर्थी की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और चयनित उम्मीदवार को ₹35,000/- मासिक वेतन दिया जाएगा।

इस पद के लिए आवेदन पत्र 29 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, फिरोजपुर में हाथों-हाथ या रजिस्ट्री द्वारा जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन आई-ब्लॉक, दूसरी मंजिल, जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, जिला प्रशासनिक परिसर, फिरोजपुर के पते पर जमा कराने होंगे।

अधूरी आवेदन पत्र तथा 29 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस कार्यालय की ओर से किसी भी डाक देरी या गलत डिलीवरी के लिए जिम्मेदारी नहीं होगी।

इसलिए अपील की गई है कि जो भी अभ्यर्थी उपरोक्त शर्तों को पूरा करता है, वह निर्धारित तिथि तक आवेदन अवश्य जमा करे।