Nuh Punhana Police Station Laharwadi Bike riding miscreants robbed dairy operator gunpoint FIR against 10 people police soon arrest accused | नूंह में डेयरी संचालक के साथ लूट: बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश,बंदूक की बट मारकर किया बेहोश,10 पर केस – Nuh News

पुन्हाना थाना में हुआ 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लहरवाडी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक डेयरी संचालक को बंदूक की नोक पर लूट लिया। घटना के वक्त डेयरी संचालक सामान डिलिवरी के पैसे लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था। आरोपियों ने डेयरी संचालक के ऊ

गुरुग्राम से मावा सप्लाई कर घर लौट रहा था डेयरी संचालक

लेहरवाडी गांव के असलम ने गांव में ही मावा डेयरी खोल रखी है। मावा बनाकर वह हर रोज अपनी बोलेरो गाड़ी से गुरुग्राम व आसपास आपूर्ति करने जाता है। उसके अनुसार बीती देर शाम वह जब सामान गुरुग्राम डिलिवरी कर वहां से पैमेंट लेकर घर लौट रहा था तो कच्ची नहर के पास उसने 4-5 बाइक पर सवार लोगों को अपना पीछा करते हुए पाया। उसके अनुसार अनहोनी की आशंका के चलते उसने अपनी गाड़ी की स्पीड़ बढ़ा दी। इसी बीच एक बाइक सवार ने तेजी से उसकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उसकी ओर पिस्तौल तान दी। घिरा हुआ होने के कारण उसे अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। आरोप है कि गाड़ी रूकते ही बाइक सवार बदमाशों ने उसे बाहर खींच लिया और सभी ने मिलकर बुरी तरह से उसकी पिटाई की।

बंदूक की बट से हमला कर किया बेहोश

पीड़ित का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने बंदूक के बट से भी उसके उपर वार किया। आरोपी उसे बेहोशी की हालत में वहीं पड़ा छोड़कर गाड़ी में रखी दिनभर की पैमेंट के एक लाख 30 हजार रुपये व कलाई घड़ी खोलकर फरार हो गए। काफी देर बाद होश में आने पर उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल चेकअप करवाया तथा 10 लोगों नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। उनके अनुसार आरोपियों को शीघ गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित व हमलावर एक ही गांव लहरवाड़ी के रहने वाले हैं।