Hindi English Punjabi

Nuh oman selling liquor house raided seeing police woman bag ran away 213 bottles country liquor recovered | नूंह में शराब बेच रही महिला के घर रेड: पुलिस देख बैग छोड़ भागी महिला,213 देसी शराब के पव्वा बरामद – Nuh News

5

मामले की जानकारी देते थाना प्रभारी नरेश कुमार

हरियाणा के नूंह शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ स्थित जटिया मोहल्ले में अपने घर के सामने बैठकर अवैध रूप से शराब बेच रही एक महिला के घर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की भनक लगते ही महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस ने आरोपिता के घर से भारी मात्रा म

सूचना के आधार और पहुंची पुलिस

नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि वार्ड 8 स्थित जटिया मोहल्ले में अवैध तरीके से शराब बेचे जाने की सूचना काफी समय से मिल रही थी। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि जटिया मोहल्ले की रहने वाली महिला कृष्णा घर के समाने बैठकर शराब बेच रही है । सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर पर रेड की। टीम को देखते ही आरोपित महिला तंग गलियों का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गई। छापेमारी के समय टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं थी, इसलिए पुलिसकर्मी आरोपिता का पीछा नहीं कर पाए। पुलिस को देखकर मोहल्ले में भीड़ एकत्रित होने लगी। पुलिस ने टकराव की आशंका के चलते मौके से चले जाने में ही भलाई समझी।

बैग छोड़ भागी महिला

पुलिस टीम ने महिला के घर के दरवाजे के पीछे दो अलग-अलग रंग के बैग बरामद किए। इन दोनों बैग को आनन-फानन में टीम ने गाड़ी में रख लिया। काॅलोनी से बाहर निकलकर पुलिस टीम ने गर्वमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सामने गाड़ी रोकी और बैग में भरे सामान की जांच की। दोनों बैग में करीब 213 देसी शराब के पव्वे भरे हुए थे। पुलिस टीम ने शराब की अवैध खेप जब्त कर कृष्णा नामक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।