Nuh de-addiction message cricket match district administration team DC 11 WINNER Play Mewat Mahakumbh | नूंह में नशा मुक्ति संदेश के साथ क्रिकेट मैच: जिला प्रशासन की टीम डीसी 11 ने झामुवास पंचायत को 11 रन से हराया – Nuh News

खेलों मेवात महाकुंभ में बॉलिंग करते डीसी विश्राम कुमार मीणा

हरियाणा के नूंह में नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को तावडू-बिलासपुर मार्ग तावडू पर स्थित क्रिकेट मैदान में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में जिला प्रशासन नूंह की टीम डीसी 11 और झामुवास ग्राम पंचाय

डीसी 11 ने 10 ओवर में 105 रन बनाये

मैच का आयोजन हरियाणा नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथॉन यात्रा 2 के जिले में प्रवेश और खेलो मेवात महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी 11 ने निर्धारित 10 ओवर में 105 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें डीसी विश्राम मीणा ने 26 रन और एसपी विजय प्रताप ने 20 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में झामुवास पंचायत की टीम 94 रन ही बना सकी। शाहरुख ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन ओवर में मात्र 8 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

खेलों मेवात महाकुंभ में भाग लेते एसपी विजय प्रताप

खेलों मेवात महाकुंभ में भाग लेते एसपी विजय प्रताप

डीसी ने कहा नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ दे ध्यान

मैच के बाद डीसी विश्राम मीणा और एसपी विजय प्रताप ने उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए साइक्लोथॉन यात्रा और खेलो मेवात महाकुंभ जैसे आयोजन शुरू किए गए हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने इसे सरकार की एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आमजन और प्रशासन के बीच सामंजस्य को मजबूत करते हैं।

15 मई तक होगा आयोजन

सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने खेलो मेवात महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने बताया कि खेलो मेवात महाकुंभ का आयोजन 15 मई तक किया जाएगा। इसमें सभी ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन प्रतियोगिताओं में पांच तरह के खेल होंगे, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कुश्ती, रस्साकशी व एथलेटिक्स शामिल हैं। खंड स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों को जिला स्तर पर खेलने का अवसर दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने खेल मैदान में रस्साकशी, एथलेटिक्स व वालीबॉल के खेल भी देखे।