nuh Congratulations players won bronze medal Haryana State Boxing Competition held Sonipat | नूंह के तीन मुक्केबाज खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक: वंशिका ने 51,भारती ने 65 और जतिन ने 55 किलो भार वर्ग में खेलते हुए जीता पदक – Nuh News

सोनीपत में खेलते मेवात के मुक्केबाज

सोनीपत में आयोजित हुई तीसरी महिला एवं पुरुष हरियाणा राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में नूंह से खेलते हुए तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीत पदक तालिका में अपना नाम लिखवा कर मेवात क्षेत्र का नाम रोशन किया है। महिला वर्ग में वंशिका ने 51 किलो भार वर्ग में

सोनीपत में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता जिला सोनीपत के गोहाना ब्लॉक में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हरियाणा बॉक्सिंग के बैनर तले सोनीपत बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा सफलता पूर्ण कराई गई थीं। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सतपाल सिंह संधू ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजकों और तकनीकी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

सोनीपत में खेलते मेवात के मुक्केबाज

सोनीपत में खेलते मेवात के मुक्केबाज

इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सभी खिलाड़ी इसी महीने नोएडा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान भारतीय मुक्केबाज संघ के ऑब्जर्वर महेश शर्मा भी उपस्थिति रहे।

मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार खिलाड़ियों ने दी बधाई

नगीना के मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार और राजीव गांधी खेल परिसर नगीना के सभी मुक्केबाज खिलाड़ियों ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी। बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार ने कहा है कि जिला मेवात के अंदर 9 अप्रैल से खेलो मेवात महाकुंभ प्रतियोगिता जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा सभी ब्लॉक में करवाई जा रही हैं। उन्होंने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए । ताकि ग्रामीण अंचल में छुपा हुआ टैलेंट बाहर आ सके और खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिल सके। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट रस्साकशी,वॉलीबॉल एथलेटिक्स और कुश्ती के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाने की आखिरी तारीख है,जो खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवाने से रह गए हैं। वह खिलाड़ी 15 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।