हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहिंगा कला रोड पर दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक युवक फिरोजपुर झिरका में आयोजित जलसे में भाग लेने के लिए जा रहा था। पुन्हाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर
।
राजस्थान से नूंह आ रहे थे चाचा भतीजे
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के गांव घुसिंगा निवासी जमशेद पुत्र ईशा ने बताया कि रविवार की शाम को वो बाइक से अपने चचेरे भाई कमरूदीन (45 ) पुत्र नजीर के साथ फिरोजपुर झिरका में आयोजित तब्लीगी जलसे में जा रहे थे। जब वो लुहिंगा कलां गांव के पास पहुंचे तो उन्हें गांव का ही परिचित हयात पुत्र धूप खां मिल गया। बाइक को रोककर वो हयात से बात ही कर रहा था, तभी तेज रफतार से आई बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उसका चचेरा भाई कमरूदीन व हयात घायल हो गए।
सिर में चोट लगने से हुई मौत
जमशेद ने बताया कि दोनों घायलों को आनन-फानन में पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नल्हड मेडिकल कॉलेज नूंह के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसके चचेरे भाई कमरूदीन का मृत घोषित कर दिया। कमरुद्दीन के सिर में गंभीर चोट आई थी,जिससे ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हुई है। जमशेद ने बताया कि हयात की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज अलवर के एक अस्पताल में चल रहा है। पुन्हाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।