हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक आफताब अहमद को सड़क चौड़ीकरण की जानकारी देते मंत्री रणबीर गंगवा
हरियाणा के नूंह जिले के लोगों की दशकों पुरानी गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के चौड़ीकरण की मांग पर अब मोहर लग गई है। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने
।
विधायक आफताब अहमद और मामन खान ने उठाया था मुद्दा
बजट सत्र के दौरान मंत्री रणवीर गंगवा ने विधायक आफताब अहमद और विधायक मामन खान इंजीनियर का नाम लेते हुए कहा कि इन दोनों विधायकों ने लगातार इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग रखी है और सरकार से सवाल उठाया है। मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि दो दिन पहले ही उन्हें सूचना मिली है कि केन्द्र सरकार द्वारा इसके निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। जिसका कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर फोरलेन बनाने का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा।

नूंह– नौगावां राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन किया जाएगा मार्ग
13 मार्च को विधायक के पास आ चुका है नितिन गडकरी का पत्र
दिल्ली–अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोर लेन के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पत्र के जवाब में गत 13 मार्च को केंद्रीय मंत्री ने विचाराधीन मामले के लिए विधायक को आश्वस्त किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने पत्र में जानकारी देते हुए बताया था कि गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के निर्माण कार्य को केंद्र सरकार ने अपने 2024 – 25 के सालाना प्लान में शामिल कर लिया है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वह लगातार 2019 से विधायक बनने के बाद इस मामले को विधानसभा के साथ साथ मुख्यमंत्री सहित अन्य जगह उठाते रहे हैं।
नूंह– नौगावां राजस्थान बॉर्डर तक होगा फोरलेन
इस मार्ग को नूंह– नौगावां राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन किया जाना है। इलाके के लोग पिछले कई दशक से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग मजबूती से उठाते रहे हैं। इसको लेकर इलाके के लोगों ने पदयात्रा तक की है, लेकिन इस मार्ग को बनाने का भरोसा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले कई सालों से इलाके के लोगों को दे रही है, परंतु आज भी इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है।

सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद सरकार और मंत्री का धन्यवाद करते विधायक आफताब अहमद
विधायक ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में गुड़गांव से अलवर बॉर्डर तक इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था, इस दौरान नूंह तक फोरलेन कार्य पूरा कर दिया गया था,लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद कार्य आगे नहीं बढ़ सका। लेकिन अब इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर मंत्री ने उन्हें आश्वाशन दिया है।
दोनों विधायकों ने जताया आभार
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर ने विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणवीर गंगवा द्वारा सदन में नूंह से लेकर राजस्थान बार्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोरलेन की मंजूरी मिलने की जानकारी देने पर सरकार का आभार जताया है। विधायकों ने कहा कि इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए वो सरकार से लगातार मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं इस सड़क पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। जिससे मेवात के लोगों इस सड़क का नाम खूनी रोड के नाम से जाना जाने लगा है।












