सुंदरनगर (मंडी): 28 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: सुंदरनगर (मंडी) औद्योगिक क्षेत्र में कौन-सी इकाई कितनी कार्बन उत्सर्जन कर रही है, अब इसकी सटीक और रियल टाइम जानकारी डिजिटल तरीके से मिल सकेगी। जे.एन.एन.एन.सी. कॉलेज सुंदरनगर के MI और ML विभाग के छात्रों ने एक नया सॉफ्टवेयर मॉडल विकसित किया है, जो उद्योगों के प्रदूषण स्तर की रियल टाइम मॉनिटरिंग करके सही डेटा उपलब्ध कराएगा। यह मॉडल पारदर्शी कार्बन क्रेडिट बाजार तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
इस सिस्टम में टोकनाइजेशन, स्टेकिंग प्रोसेस, ब्लॉकचेन सिक्योरिटी और रियल टाइम डेटा एनालिसिस जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है। इससे औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण आसान होगा और नियमों का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर सख्त कार्रवाई संभव हो सकेगी।
जापान में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
यह प्रोजेक्ट टीम ग्रीनचेन के छात्रों सार्थक पटीयाल और वरुण संधान द्वारा तैयार किया गया है। इस मॉडल ने IIT मंडी द्वारा आयोजित NextGen Tech Hackathon (सीजन 3) में पहला स्थान हासिल किया और जापान में 17,000 से अधिक प्रतिभागियों में से पुरस्कार प्राप्त किया।
इसके साथ ही यह टीम अब Tech Fest 2025 Intel Startup World Championship के लिए भी चयनित की गई है।
बेहतर भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
तकनीकी समन्वयक अक्षत कंवर ने कहा:
“यह डिजिटल मॉडल उच्च तकनीकी सोच और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है। उद्योगों के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए ऐसे समाधानों की आज बेहद आवश्यकता है।”













