अब पिंजौर से पकड़े गए दो जासूस: पाकिस्तान को दे रहे थे खुफिया जानकारी, जांच में मिले इनपुट ने बढ़ाया शक

21 मई  2025 ,FACT RECORDER

पंचकूला पुलिस ने पिंजौर से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का संदेह है। पुलिस को जांच के दौरान कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिनसे इनके पाकिस्तान से संपर्क होने की आशंका गहराई है। दोनों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें कुछ विदेशी नंबर और सोशल मीडिया गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गई हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों युवक पिंजौर के रहने वाले हैं और काफी समय से संदिग्ध गतिविधियों में सक्रिय थे। अब जांच इस दिशा में आगे बढ़ाई जा रही है कि इनका लोकल नेटवर्क किन-किन से जुड़ा हुआ था और हाल के महीनों में ये किन इलाकों में गए थे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पिंजौर थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले एक युवक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया था। उसी मामले को आधार बनाकर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।

फिलहाल पुलिस इस मामले में कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।