21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: मंडी। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान गंभीर खामियां मिलने पर प्रदेश के 40 स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जांच में सामने आया कि कई संस्थानों में पर्याप्त शिक्षक मौजूद नहीं थे, कहीं अनुभवी फैकल्टी की भारी कमी थी, तो कई जगह बुनियादी ढांचा ही अधूरा पाया गया।