प्रदेश के 40 स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों को खामियों पर नोटिस जारी

प्रदेश के 40 स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों को खामियों पर नोटिस जारी
RECORDER - 1

21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk: मंडी। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान गंभीर खामियां मिलने पर प्रदेश के 40 स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जांच में सामने आया कि कई संस्थानों में पर्याप्त शिक्षक मौजूद नहीं थे, कहीं अनुभवी फैकल्टी की भारी कमी थी, तो कई जगह बुनियादी ढांचा ही अधूरा पाया गया।

यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधार न करने पर इन संस्थानों की मान्यता पर रोक लग सकती है, यहां तक कि मान्यता रद्द भी की जा सकती है। हालांकि, नोटिस के बाद कई संस्थान तुरंत सक्रिय हुए हैं—जहां फैकल्टी की कमी थी, वहां नई नियुक्तियां शुरू हो गई हैं, और जहां भवन व सुविधाओं की कमी थी, वहां सुधार कार्य चल रहा है।

एएमआरयू के कुलपति डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस कदम का मकसद स्वास्थ्य शिक्षा की गुणवत्ता को ऊंचा उठाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि शिक्षा के स्तर से सीधा प्रभाव भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ता है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।