Hindi English Punjabi

सरस मेले में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र की अहम भूमिका

4

पटियाला, 20 फरवरी: Fact Recorder

  • देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने सरस मेले में अपना समय बुक कराया
  • सरस मेले में जोगियों की बीन बनी आकर्षण का केंद्र

उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से सरस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाए गए कलाकार प्रतिदिन मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मेले में आए हजारों दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

वहीं मंच से अलग मैदान में बीन जोगी अपने फन का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह रहे हैं और हर उम्र के बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एन.जेड.सी.सी. सरस मेला के सहायक निदेशक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी से शुरू हुए सरस मेले में विभिन्न राज्यों से आए 80 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं तथा चार बहु ​​आकृतियां मेले में घूम-घूम कर लोगों, विशेषकर बच्चों का मनोरंजन कर रही हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, हरियाणा से बीन जोगिया का 10 सदस्यीय समूह अपनी जादुई धुनों से दर्शकों का मन मोह रहा है।

बीन जोगिया की 10 सदस्यीय टीम के सदस्य राम अवतार ने बताया कि वे इस स्थान से कई पीढ़ियों से जुड़े हुए हैं और उनकी टीम देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाले सरस, शिल्प और क्षेत्रीय मेलों में भाग लेती है। उन्होंने पटियाला के सरस मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आने वाले दर्शक उनके कुल को पूरा सम्मान दे रहे हैं। भारतीय संस्कृति का प्रतीक बन चुके सरस मेले की उत्सव अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अनुप्रिता जौहल ने बताया कि उपायुक्त डा. प्रीति यादव के नेतृत्व में आयोजित इस सरस मेले में पटियाला निवासी दूर-दूर से आए कारीगरों, शिल्पकारों और कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न टेंटों में 150 से अधिक तथा खुले मैदान में 60 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां से प्रतिदिन हजारों लोग खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। उन्होंने पटियाला निवासियों से सरस मेले में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि देश-विदेश के कलाकारों और शिल्पकारों का प्रोत्साहन मेले में भाग लेने से ही हो सकता है।