27 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: “ज़्यादा उड़ने की ज़रूरत नहीं” — गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी सख्त सलाह, सिडनी वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद किया आगाह
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को साफ शब्दों में समझा दिया है कि सफलता के साथ संतुलन बनाए रखना ज़रूरी है। सिडनी वनडे में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद गंभीर ने उनकी तारीफ तो की, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि “अब करियर की असली शुरुआत हुई है, उड़ान नहीं।”
सिडनी वनडे में राणा का धमाकेदार प्रदर्शन हर्षित राणा ने सिडनी वनडे में 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।यह उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा।तीन मैचों की सीरीज में राणा ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए, जिससे उन्होंने टीम में अपनी उपयोगिता साबित की।
गंभीर की ‘गंभीर’ सीख मैच के बाद BCCI के साझा वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा—
“हर्षित ने शानदार स्पेल डाला है, लेकिन अब ज़्यादा उड़ने की ज़रूरत नहीं है। ये करियर का अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है। उन्हें विनम्र बने रहना होगा और अपने पैरों को ज़मीन पर रखना होगा।”
गंभीर ने आगे कहा कि हर्षित को अब और कड़ी मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि लगातार प्रदर्शन ही उन्हें टीम में लंबे समय तक बनाए रखेगा।
कोच ने किया खुलासा: गंभीर ने पहले ही दी थी चेतावनी हर्षित राणा के कोच श्रवण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि गंभीर ने शुरुआत से ही हर्षित को परफॉर्म करने के लिए प्रेरित किया था।
श्रवण ने बताया “गंभीर ने साफ कह दिया था — ‘या तो परफॉर्म करो, नहीं तो बाहर बैठो।’ यही बात हर्षित के लिए सबसे बड़ी मोटिवेशन बनी।”













