शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र में विकास का कोई भी काम नहीं छोड़ा जाएगा अधूराः डा. रवजोत सिंह

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने गांव ढोलवाहा अड्डा से गांव कूकानेट तक जाने वाली सड़क का स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्य की शुरुआत का

स्थानीय निकाय मंत्री ने ढोलवाहा अड्डा से कूकानेट तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच कर लिया जायजा

होशियारपुर, 13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने गांव ढोलवाहा अड्डा से गांव कूकानेट तक जाने वाली सड़क का स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्य की शुरुआत का जायजा लिया और निर्माण की गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्णता को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र में विकास का कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है। वर्षों से यहां के लोग बेहतर सड़क सुविधा के इंतजार में थे, जिससे उन्हें रोज़ाना आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस नई सड़क के निर्माण से न केवल ढोलवाहा और कूकानेट के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, बल्कि आस-पास के अन्य गांवों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।

स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि मैं सभी गांववासियों को इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सड़क, पानी, सीवरेज, रोशनी और अन्य सुविधाओं के विकास कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हों और इनका लाभ लंबे समय तक मिलता रहे।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना है, ताकि किसी भी क्षेत्र को पिछड़ा महसूस न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह सड़क सिर्फ कंक्रीट का रास्ता नहीं, बल्कि यह गांवों के बीच जुड़ाव, सुविधा और खुशहाली का मार्ग है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया।