19 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: निशिकांत दुबे का बड़ा बयान: “मोदी के बिना BJP 150 सीटें भी नहीं जीत सकती, आने वाले 20 साल तक प्रधानमंत्री पद खाली नहीं”
देश की राजनीति में इन दिनों प्रधानमंत्री पद को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही हैं। चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या नरेंद्र मोदी 75 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे? कुछ हलकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की भूमिका को लेकर भी अटकलें हैं। लेकिन इन तमाम चर्चाओं के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मोदी के भविष्य को लेकर बड़ा और साफ संदेश दे दिया है।
“15-20 साल तक प्रधानमंत्री पद मोदी के ही लिए सुरक्षित”
एक मीडिया इंटरव्यू में निशिकांत दुबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही आने वाले वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का पद आने वाले 15 से 20 वर्षों तक खाली नहीं रहेगा क्योंकि मोदी जी का युग अभी जारी है।”
“बिना मोदी बीजेपी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी”
दुबे ने बीजेपी की चुनावी सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निर्णायक बताया। उन्होंने कहा, “अगर मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी चुनाव नहीं लड़ती, तो बीजेपी के लिए 150 सीटें भी जीतना मुश्किल होगा। आज पार्टी कार्यकर्ता मोदी जी की वजह से प्रेरित हैं। मोदी जी को हमारी नहीं, हमें मोदी जी की जरूरत है।”
मोदी की उम्र को लेकर सवाल बेबुनियाद: दुबे
प्रधानमंत्री की उम्र पर हो रही बहस को खारिज करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, “अगर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो मोदी जी को तब तक नेतृत्व में बने रहना चाहिए, जब तक उनका शरीर साथ देता है। आखिर मोरारजी देसाई भी 82 की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे, फिर मोदी जी की उम्र पर सवाल क्यों?”
यूपी चुनाव की जीत का श्रेय भी मोदी को
निशिकांत दुबे ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में 2017 की जीत हो या आज की सत्ता—हर चुनाव मोदी जी के नाम पर ही जीते गए हैं। उन्होंने कहा, “2017 में जब बीजेपी ने यूपी में चुनाव लड़ा, तब कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं था। उस वक्त भी सिर्फ मोदी जी के नाम पर वोट मिला। आज भी हम उन्हीं के नाम पर चुनाव जीत रहे हैं।”
मोदी की छवि ही बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत: निशिकांत दुबे
दुबे का साफ मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता ही बीजेपी की सबसे बड़ी राजनीतिक पूंजी है। जनता का विश्वास मोदी जी पर अटूट है, और यही विश्वास पार्टी को लगातार सत्ता तक पहुंचा रहा है।
उनका यह बयान न सिर्फ अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश है, बल्कि यह भी संकेत है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी का चेहरा होंगे।













