28 मई 2025 ,FACT RECORDER
निरजला एकादशी को भी भीमसेनी एकादशी कहा जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार साल की सभी 24 एकादशियाँ महत्वपूर्ण मानी जाती हैं, लेकिन निरजला एकादशी को सबसे उच्च स्थान दिया गया है। यह एकादशी बिना पानी पीए व्रत रखने के कारण सबसे कठिन मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केवल एक निरजला एकादशी का व्रत रखने से 24 एकादशियों के बराबर फल मिलता है।
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। निरजला एकादशी 2025 में दो दिनों तक मनाई जाएगी। पहले दिन समार्त निरजला एकादशी और दूसरे दिन वैष्णव निरजला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
निरजला एकादशी 2025 की तिथि और मुहूर्त:
हिन्दू पंचांग के अनुसार, एकादशी की तिथि 6 जून 2025 को रात 2:15 बजे शुरू होकर 7 जून को सुबह 4:47 बजे तक रहेगी।
उदियाती अनुसार निरजला एकादशी का व्रत 6 जून 2025 को रखा जाएगा।
समार्त निरजला व्रत 6 जून को और वैष्णव निरजला व्रत 7 जून 2025 को रखा जाएगा।
