हरियाणा में देर रात 9 IAS अधिकारियों के तबादले, जारी हुई नई सूची

हरियाणा में देर रात 9 IAS अधिकारियों के तबादले, जारी हुई नई सूची

28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: नौ IAS अधिकारियों के तबादले, कई को मिली नई अहम जिम्मेदारियां

हरियाणा सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। इस संबंध में आदेश मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किए गए।

1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस श्यामल मिश्रा को नई दिल्ली स्थित ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा का मुख्य प्रशासक और ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं 2006 बैच के अधिकारी जे. गणेशन को फरीदाबाद और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है।
अशोक कुमार मीणा को पंचायती राज विभाग का महानिदेशक, जबकि दुष्मंता कुमार बेहेरा को राज्यपाल सचिवालय और श्रम विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, डॉ. आदित्य दहिया को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और महेन्द्र पाल अब हरट्रॉन और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) के प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे।

राज्य सरकार ने इस प्रशासनिक फेरबदल को विभिन्न विभागों में कार्यकुशलता और प्रशासनिक सुचारूता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम बताया है।