08 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Education Desk: NIMCET 2025 काउंसलिंग: पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी, 11 जुलाई तक करना होगा प्रवेश सुनिश्चित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) तिरुचिरापल्ली ने NIMCET 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। यह परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर जाकर अपना सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं।
कैसे हुआ सीट आवंटन?
सीटों का आवंटन उम्मीदवार की रैंक, पसंदीदा विकल्प (preference), श्रेणी और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया गया है। एक बार सीट आवंटित हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवंटन विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें।
अब आगे क्या करें?
✅ सीट की पुष्टि करें
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें ऑनलाइन मोड में सीट की पुष्टि करनी होगी और आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
⏰ प्रवेश की पुष्टि की अंतिम तिथि
सीट की पुष्टि और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025, शाम 5 बजे तक है। निर्धारित समयसीमा तक पुष्टि नहीं करने पर आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी और अगले राउंड में फिर से पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
NIMCET 2025: ऐसे चेक करें सीट आवंटन परिणाम
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना सीट आवंटन देख सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर जाएं।
“Round 1 Seat Allotment Result” के लिंक पर क्लिक करें।
अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
‘साइन इन’ पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अपना आवंटन विवरण देखें।
सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।