जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू, पीएम मोदी ने कहा- बचत और स्वदेशी को मिलेगी नई ताकत

जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू, पीएम मोदी ने कहा- बचत और स्वदेशी को मिलेगी नई ताकत

22 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

National Desk:  आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो गईं। अब सिर्फ दो स्लैब—5% और 18%—बचे हैं। बदलाव के साथ ही रसोई के सामान, दवाइयों, गाड़ियों, कपड़ों, मकान, बीमा उत्पादों और एसी-टीवी जैसे कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए हैं। दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य व जीवन बीमा, शिक्षा से जुड़ी सामग्री और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाओं को पूरी तरह जीएसटी मुक्त कर दिया गया है। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कर राहत आम आदमी तक पहुंचे और इसके लिए केंद्र व राज्य स्तर पर सख्त निगरानी हो रही है।

जनता की राय:
कुछ उपभोक्ता इसे स्वागत योग्य कदम बता रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि फैसले से जनता को फायदा मिलेगा और जरूरी चीजों के दाम घटेंगे।

ऑटो सेक्टर में गिरावट:
मारुति, टाटा, महिंद्रा, हीरो, बजाज और होंडा जैसी कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतें कम कर दी हैं। अब 3.50 लाख रुपये में कार और 55,000 रुपये में बाइक खरीदी जा सकती है।

सोना-चांदी पर असर नहीं:
कीमती धातुओं पर 3% जीएसटी पहले की तरह बरकरार है।

पीएम मोदी का संदेश:
नवरात्रि के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव स्वदेशी को नई ऊर्जा देगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करेगा।

भाजपा का अभियान:
आज से 29 सितंबर तक भाजपा ‘जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल’ चलाएगी। सांसद अपने क्षेत्रों में पदयात्रा कर जनता को नए कर ढांचे के फायदे बताएंगे।

बीमा और दवाओं पर राहत:
जीवन व स्वास्थ्य बीमा अब पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं। 36 गंभीर बीमारियों की दवाओं पर कोई कर नहीं लगेगा, बाकी कई दवाओं पर दर घटाकर 5% कर दी गई है।

शिकायत का प्रावधान:
अगर विक्रेता कर कटौती का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंचाते, तो नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर शिकायत की जा सकती है।

निगरानी और पुराने स्टॉक:
राज्य सरकारें निगरानी समितियां बना रही हैं। पुराना स्टॉक भी नए जीएसटी रेट से बेचना होगा।

ज्यादा टैक्स वाले प्रोडक्ट्स:
तंबाकू, पान मसाला, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, लग्जरी कारें, याट और प्राइवेट जेट पर 40% विशेष टैक्स जारी रहेगा।