जम्मू-कश्मीर के प्रवासी मतदाताओं के लिए ईरोनेट पोर्टल पर नई सुविधा शुरू

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रवासी मतदाताओं की सुविधा के लिए ईरोनेट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन

मंडी,30 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk:  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रवासी मतदाताओं की सुविधा के लिए ईरोनेट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू की गई है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम.  सदर मंडी रुपिंदर कौर  ने बताया कि प्रवासी मतदाता ईरोनेट प्रणाली के माध्यम से फॉर्म 12C भरकर पोस्टल बैलट के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, फॉर्म एम  (विशिष्ट मतदान केंद्रों  दिल्ली, उधमपुर और जम्मू से मतदान हेतु) भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ऐसे पात्र मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में आसानी से शामिल करना है, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर से बाहर निवास कर रहे हैं। इस श्रेणी के मतदाता मंडी निर्वाचन कार्यालय में आकर भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। सभी पात्र प्रवासी मतदाताओं से आग्रह है कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें।