Hindi English Punjabi

‘ नई ई-मेल आईडी, नो मनी और खूब सवाल..’, क्‍या आप भी मैट्रिमोनियल साइट पर खोज रहे हैं जीवनसाथी; सरकार की एडवाइजरी पढ़ी?

Thu, 16 Jan 2025: Fact Recorder

नई दिल्‍ली। देश में मैट्रिमोनियल साइट्स पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। सुनीता भल्ला और तृप्ति जडेजा जैसी महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई है। गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर वेरिफाइड वेबसाइट चुनने निजी जानकारी साझा न करने और एनआरआई प्रोफाइल से सावधान रहने की सलाह दी है। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी यहां प‍ढ़ें …

शादी कब कर रही/रहे हो.. उम्र निकल रही है…शादी क्‍यों नहीं कर रही/रहे! शादी, शादी, शादी..सुनकर आप भी तंग आ गए और अगर आपने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बना ली है। प्रोफाइल  बनाते समय आपने उसी ईमेल आईडी को इस्तेमाल किया है, जिसे आप यूपीआई के लिए भी इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए। मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ते का झांसा देकर और भावनाओं से खिलवाड़ कर देश भर में हजारों लोगों से ठगी हुई है।

शादी के सपने दिखा 22 लाख की ठगी

चंडीगढ़ की रहने वाली सुनीता भल्ला एक प्राइवेट कंपनी में ऐप डेवलपर हैं। सुनीता अपनी कहानी बताती हैं, उन्होंने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अकाउंट बनाया था। एक शख्स से उनकी बात शुरू हुई। बातचीत करने पर वह अच्‍छा लगने लगा। घर-परिवार, पसंद-नापसंद और शादी पर बातचीत हुई। शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं।

एक रोज उसने कहा- अचानक एक इमरजेंसी आ गई है। 22 लाख रुपये की जरूरत है। अगर तुम अभी मदद कर सको तो प्लीज कर दो। मैं जल्द तुमको पूरा पैसा लौटा दूंगा। बैंक में कुछ इश्‍यू आ रहा है, इसलिए मैं अप्‍लाई नहीं कर पा रहा हूं। बहुत अर्जेंट है। आप चाहो तो पर्सनल लोन ले लो। मैं लोन सेटल कर दूंगा।