18 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: नई दिल्ली: नींव दिल्ली फोर्सेस द्वारा राज्य स्तरीय पोषण माह समारोह का भव्य आयोजन नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में नींव दिल्ली फोर्सेस ने ‘राज्य स्तरीय पोषण माह समारोह’ का आयोजन किया, जिसमें पौष्टिक आहार के महत्व और जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी गतिविधियों पर व्यापक चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में 90 से अधिक साथी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती लता नेगी (संयुक्त निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग), श्री मनोज चंद्रा (डी.ओ., नई दिल्ली), और श्रीमती सपना गोयल (डी.ओ., सेंट्रल दिल्ली, महिला एवं बाल विकास विभाग) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में श्री अवधेश यादव (संयोजक, नींव दिल्ली फोर्सेस) ने संगठन द्वारा पोषण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संगठन किस प्रकार समुदायों के साथ मिलकर कुपोषण को दूर करने और स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्था के सक्रिय साथियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अप्रजिता शर्मा (नैशनल फोर्सेस) ने पोषण माह के दौरान राज्य भर में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यक्रमों के दौरान सामने आई चुनौतियों, सफलताओं और भविष्य की कार्ययोजना पर अपने विचार साझा किए।
दिल्ली के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों—जैसे निशा वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), धर्मपाल (उत्तरी दिल्ली), रीमा सिंह (दक्षिणी दिल्ली) और मीनाक्षी (पूर्वी दिल्ली)—ने अपने क्षेत्रों में आयोजित गतिविधियों और लाभार्थियों के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह विभिन्न पहल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों तक पौष्टिक आहार पहुँचाने का प्रयास किया गया। इस दौरान नींव दिल्ली फोर्सेस की वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम के अगले सत्र में निर्माण मजदूरों, गिग वर्कर्स और स्ट्रीट वेंडर्स के बच्चों की पोषण स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री थानेश्वर दयाल आदिगौड़ और श्री धर्मेन्द्र कुमार ने इन वर्गों के बच्चों की स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति पर प्रकाश डाला। श्रीमती संध्या गोत्तम ने गर्भवती महिलाओं और माताओं की पोषण स्तिथि पर ध्यान केंद्रित किया।
विशिष्ट अतिथियों—सुप्रभात सपना गोयल और श्रीमती लता नेगी—ने पोषण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। श्रीमती सपना गोयल ने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव रख सकता है। श्रीमती लता नेगी ने दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और आंगनवाड़ी सेवाओं के माध्यम से पोषण बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी दी और साझा प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम ने पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने और इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को एक मंच पर लाने में सफलता हासिल की। कार्यक्रम का समापन श्री संतलाल (सदस्य, नींव दिल्ली फोर्सेस) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।













