हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में चिट्टा तस्करी, बजट पर चर्चा और विशेष राहत पैकेज की अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट टेबल करेंगे नेगी।

19 March 2025: Fact Recorder

विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करते हुए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। सदन में आज पहला सवाल MBBS और BDS डॉक्टरों के रिक्त पदों से जुड़ा हुआ उठाया जाएगा। इसे BJP विधायक डॉ. जनक राज ने पूछा है।

इसके बाद 4 विधायकों का नशा तस्करी और चिट्टे से जुड़ा सवाल सदन में लगेगा। इस पर सदन में तपिश देखने को मिल सकती है। प्रश्नकाल के बाद विशेष राहत पैकेज के आवंटन में अनियमितताओं के आरोपों की जांच रिपोर्ट को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी आज सदन में टेबल करेंगे।

राहत पैकेज में अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट टेबल करेंगे नेगी

दरअसल, चौपाल से बीजेपी विधायक बलवीर वर्मा ने मानसून सत्र के दौरान विशेष राहत पैकेज के आवंटन में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए थे। इसके बाद राजस्व मंत्री ने जांच का भरोसा दिया था। उसकी रिपोर्ट आज सदन में रखी जाएगी।

बजट पर होगी चर्चा

इसके बाद सदन में 2025-26 के बजट पर चर्चा होगी। सीएम सुक्खू द्वारा प्रस्तुत बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी अपनी बात रख रहे हैं। इस पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक देखने को मिल सकती है।